साइरस मिस्त्री की 'टाटा' में बहाली पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (12:55 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल करने के एनसीएलएटी के आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी।
 
मुख्‍य न्यायाधीश एसए बोबड़े, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीली न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेश को चुनौती देने वाली टाटा संस की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है। साथ ही मिस्त्री समेत अन्य को नोटिस जारी किया है।
ALSO READ: 8 सालों में रतन टाटा पर भारी पड़े साइरस मिस्त्री, जानिए टाटा संस की कारोबारी जंग से जुड़ी 10 खास बातें...
टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) ने साइरस मिस्त्री को टीएसपीएल के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल करने के एनसीएलएटी के 18 दिसंबर के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी।
 
एनसीएलएटी ने अपने आदेश में कार्यकारी चेयरमैन पद पर पर बैठाए गए एन. चंद्रशेखरन की नियुक्ति को 'अवैध' ठहराया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी