Today Gold Rate : सोने में गिरावट, चमकी चांदी, जानिए क्या रहे भाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 12 मार्च 2024 (19:51 IST)
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ 66,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 400 रुपये की मजबूती के साथ 75,900 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।
ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद SBI ने EC को भेजा चुनावी बॉन्ड का ब्योरा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 66,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है।’’
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,177 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर की गिरावट है। चांदी मामूली तेजी के साथ 24.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
 
गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट आई क्योंकि व्यापारियों ने महत्वपूर्ण अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़ों से पहले अपने सौदे कम किए।
 
रुपया एक संकीर्ण दायरे में रहा और मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 82.78 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
 
गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के हाल के निचले स्तर से उबरने से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा। भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी