फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में क्या है कीमत

सोमवार, 31 मई 2021 (08:22 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। मई में 16 दिन इनके दाम बढ़ाए गए जिससे दिल्ली में पेट्रोल 3.87 रुपए तथा डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे तक और डीजल की 28 पैसे तक बढ़े।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 94.23 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 85.15 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले कई दिनों से हर बढ़ोतरी के साथ इनके दाम नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। मुंबई में पेट्रोल और डीजल 28-28 पैसे महंगे हुए।

एक लीटर पेट्रोल 100.47 रुपए का और एक लीटर डीजल 92.45 रुपए का हो गया। चेन्नई में इनके दाम 25-25 पैसे बढ़े और पेट्रोल 95.76 रुपए तथा डीजल 89.90 रुपए प्रति लीटर बिका।

कोलकाता में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 94.25 रुपए और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 88 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी