Tomato Price Hike: टमाटर के भाव 100 रुपए किलो, सरकार ने बताया कब होगा सस्ता

मंगलवार, 27 जून 2023 (20:17 IST)
नई दिल्ली। Tomato Price Hike : आम आदमी को टमाटर (Tomato) के भाव को लेकर बड़ा झटका लगा है। देश के कई शहरों में 100 रुपए और उससे भी अधिक दाम पर टमाटर बिकने की खबरें आ रही हैं। इसके कारण खाना में स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर ने घरों का बजट को बिगाड़ने का काम किया है। इस बीच भावों को लेकर सरकार का बड़ा बयान आया है। सरकार ने कहा है कि अस्थायी मौसम की कंडीशन की वजह से टमाटर के भाव में उछाल देखने को मिला है, लेकिन जल्द ही इसकी कीमतें नीचे आ जाएंगी। कांग्रेस ने भी टमाटर के भाव को बढ़ने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।  
 
क्या बोली सरकार : उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में पीटीआई-भाषा से कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है।
उन्होंने कहा कि हर साल इस समय ऐसा होता है। दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है।

उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 27 जून को अखिल भारतीय स्तर पर टमाटर की औसत कीमत 46 रुपए प्रतिकिलो रही है। हालांकि इसकी अधिकतम कीमत 122 रुपए प्रतिकिलो भी दर्ज की गई है।
 
चार शहरों में क्या है भाव : देश के चार मेट्रो शहरों की बात करें तो दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 60 रुपए प्रतिकिलो, मुंबई में 42 रुपए प्रतिकिलो, कोलकाता में 75 रुपए प्रतिकिलो और चेन्नई में 67 रुपए प्रतिकिलो रही।

हालांकि सरकारी आंकड़ों का कहना है कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और कर्नाटक के बेल्लारी में टमाटर का भाव 122 रुपए प्रतिकिलो दर्ज किया गया है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी