UAE का लुलु समूह भारत में करेगा 10 हजार करोड़ का निवेश, 50 हजार लोगों को मिलेंगी नौकरियां

सोमवार, 26 जून 2023 (15:41 IST)
हैदराबाद। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित लुलु समूह अगले 3 वर्षों के दौरान भारत में मौजूदा परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। लुलु समूह के चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समूह ने देश में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में 50,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है और अब तक उनके विभिन्न उद्यमों ने 22,000 से अधिक नौकरियां दी हैं।
 
यूसुफ अली ने यह भी कहा कि लुलु समूह ने अगले 5 वर्षों के दौरान तेलंगाना में डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल (3,000 करोड़ रुपए) सहित विभिन्न परियोजनाओं में लगभग 3,500 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि हमने (भारत में) शॉपिंग मॉल, होटल और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। हम इसे बढ़ाएंगे।
 
यूसुफ अली ने आगामी परियोजनाओं में कुल निवेश के बारे में पूछने पर कहा कि हमने अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। हम चेन्नई में एक और शॉपिंग मॉल बना रहे हैं। एक खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र नोएडा में और दूसरा तेलंगाना में स्थापित किया जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं पर अगले 3 वर्षों में 10,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनआरआई निवेश कानूनों को उदार बना दिया है और अब अनिवासी भारतीयों के निवेश को घरेलू निवेश माना जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी