कंपनी के निदेशक एवं उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन. राजा ने कहा कि वर्ष 2005 में पेश किए जाने के बाद से इनोवा ब्रांड ने अपनी श्रेणी में पहला स्थान बनाए रखा है और इनोवा क्रिस्टा ने इस परंपरा को जारी रखा है। यह नया संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इसके अलावा दोनों ईंधन विकल्पों के साथ एक ऑटोमेटिक संस्करण भी उपलब्ध होगा।