चेन्नई। प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपनी सुपर योजना के तहत प्रीपैड ग्राहकों के लिए 5 अलग-अलग प्लान पेश किए हैं। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस पेशकश में उसके ग्राहकों के लिए डेटा, एसएमएस, असीमित कॉल आदि की पेशकश रहेगी।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि नई योजना के तहत 509 रुपए का प्लान लेने वाले ग्राहक को 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 नि:शुल्क एसएमएस, असीमित लोकल व एसटीडी कॉल शामिल हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिन है।