खराब मौसम के कारण 26 उड़ानें अन्यत्र भेजी गईं

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (23:59 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम अचानक मौसम खराब होने से 26 उड़ानों को दिल्ली की बजाय अन्य हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा तथा बड़ी संख्या में उड़ानों में देरी हुई। साथ ही कम से कम 50 उड़ानों के आगमन में देरी हुई है।


दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धूल भरी तेज आंधी के कारण तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत कम से कम 26 विमानों को निकटस्थ अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया।

साथ ही कम से कम 50 उड़ानों के आगमन में देरी हुई है। डायल के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे आंकड़े आधी रात के बाद ही उपलब्ध हो पाएंगे। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी