बैंक ने बीएसई को बताया कि निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने एक बैठक में आधार दर 12 रुपए प्रति शेयर रखे जाने को मंजूरी दी। एफपीओ के लिए अधिकतम दर 13 रुपए प्रति शेयर होगी। समिति ने यह भी तय किया है कि बोली लगाने वाले न्यूनतम 1,000 शेयरों की बोली लगा सकेंगे। इसके बाद यह हजार के गुणक में बढ़ सकता है।
येस बैंक ने महाराष्ट्र में कंपनी पंजीयक के समक्ष 7 जुलाई 2020 को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरआरपी) दाखिल किया था। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में कहा था कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने येस बैंक के एफपीओ में अधिकतम 1,760 करोड़ रुपए तक निवेश को मंजूरी दे दी है। (भाषा)