नए स्टोर खोलगी डाबर

मंगलवार, 6 जनवरी 2009 (12:01 IST)
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया अपनी रिटेल विस्तार योजना को आगे बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने कई नए स्टोर खोलने की घोषणा की है, पर इसके साथ ही इन स्टोरों का आकार घटा दिया है।

कंपनी के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि शुरू में हमने 1500-1600 वर्ग गज में स्टोर खोलने की योजना बनाई थी पर अब हम 700 से 1200 वर्ग गज आकार वाले स्टोर खोलेंगे। साथ ही कंपनी ने स्टोरों से फार्मेसी को भी हटाने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि हमने अपनी रिटेल इकाई की विस्तार योजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी को उम्मीद है कि रिटेल किरायों में आई कमी का वह फायदा उठा पाएगी। कंपनी का पहला आउटलेट इसी सप्ताह राजधानी में खुलने जा रहा है। इस स्टोर में कंपनी बेबी और ब्यूटी केयर उत्पादों के अलावा फैशन एक्सेसरीज और कुछ अन्य सामान बेचेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य बाजार में सिर्फ ओटीसी उत्पाद बेचे जाएँगे। इन स्टोरों में डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवाइयाँ नहीं बिकेंगी। इसके अलावा डाबर ने तुर्की की मोड़ा और ऑस्ट्रेलिया की क्यूवीएस के साथ गठजोड़ किया है। इन दोनों विदेशी कंपनियों के उत्पाद भी डाबर के स्टोर में बेचे जाएँगे। (नईदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें