पुंज लायड को 45 करोड़ का ऑर्डर

सोमवार, 5 नवंबर 2007 (15:15 IST)
पुंज लायड को सिंगापुर में जुरोंग एरोमेटिक्स कार्प की रासायनिक फैक्ट्री में बिजली संयंत्र और बंदरगाह बनाने के लिए 45 करोड़ डॉलर का ऑर्डर हासिल हुआ है।

भारतीय कंपनी की इकाई सेमबवांग इंजीनियर्स एंड कंस्ट्रक्टर्स को यह ऑर्डर मिला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें