पीएफ की ब्याज दर सबसे ज्यादा 1989-90 में थी। उस समय ब्याज दर 12 प्रतिशत थी। 2001-02 में यह घटकर 9.5 फीसदी हो गई थी। 28 फरवरी को होने वाली भविष्य निधि केन्द्रीय ट्रस्टी बोर्ड (CBT) में ब्याज दर पर भी फैसला लिया जा सकता है। हालांकि ब्याज दर वर्तमान स्तर पर ही रहने की उम्मीद है।