भारत-अमेरिकी उद्योगपतियों ने की चर्चा

सोमवार, 8 नवंबर 2010 (20:52 IST)
टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा, पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और सिटी ग्रुप सीईओ विक्रम पंडित सहित भारत एवं अमेरिका के प्रमुख उद्योगपतियों ने सोमवार को यहाँ मुलाकात की और कारोबारी परिवेश पर विचार-विमर्श किया।

भारत-अमेरिका सीईओ फोरम में दोनों तरफ के 12-12 सीईओ शामिल हैं।

फोरम में भारत की तरफ से शामिल कंपनी प्रमुखों में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, भारती समूह के प्रमुख सुनील भारती मित्तल, एचडीएफसी प्रमुख दीपक पारेख और भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष ओ.पी. भट्ट शामिल हैं।

राष्ट्रपति ओबामा के साथ यहाँ पहुँचे कंपनी प्रमुखों ने भारतीय उद्योगपतियों के साथ व्यावसायिक परिवेश और दोनों देशों के समक्ष मौजूद चुनौतियों सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

सूत्रों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में माहौल उत्साहवर्धक है। मुंबई में ओबामा द्वारा सीधे उद्योगपतियों की तरफ मुखातिब होने से औद्योगिक माहौल में काफी गर्माहट है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में उद्योगपतियों के साथ बैठक में अमेरिकी कंपनियों के साथ भारतीय कंपनियों ने 10 अरब डॉलर के 20 सौदे किए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें