मारुति 3,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी

मंगलवार, 26 जुलाई 2011 (21:18 IST)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह 2012-13 में क्षमता विस्तार एवं नए मॉडलों की लाचिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीब 3000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

कंपनी चालू वित्त वर्ष में मानेसर संयंत्र में एक नई असेंबली इकाई लगाने, विपणन, अनुसंधान एवं विकास एवं नए मॉडलों की लांचिंग पर करीब 4,000 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय सेठ ने बताया कि अगले वित्त वर्ष में हमारी योजना करीब 3,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश करने की है। हम क्षमता विस्तार, नए मॉडलों की लांचिंग, विपणन गतिविधियों और विकास एवं अनुसंधान पर यह निवेश करेंगे।

कंपनी मानेसर में दो नए संयंत्र लगा रही है जिनमें प्रत्येक की क्षमता सालाना ढाई लाख कारों की होगी। इन संयंत्रों में कंपनी 3,625 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। इसमें से पहला संयंत्र इस साल सितंबर-अक्टूबर में चालू होने की संभावना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें