सोने में तेजी चिंता की बात नहीं-तनिष्क

गुरुवार, 3 जून 2010 (08:20 IST)
टाइटन इंडस्ट्रीज का आभूषण ब्रांड तनिष्क ने कहा है कि सोने की बढ़ती कीमत उसके खुदरा कारोबार के लिए बड़ी चिंता की बात नहीं है।

टाइटन के प्रबंध निदेशक भास्कर भट्ट ने सोने के भाव पर यहाँ कहा कि सोने की कीमत हमारे लिए चिंता की बात नहीं है। सोने का भाव इस समय 19,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है।

भट्ट ने कहा हमने पिछले वर्ष सोने के आभूषण के मामले में 11 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष के लिए कोई अनुमान नहीं जताया।

उन्होंने कहा कि कंपनी की इस वर्ष 15 नए स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी के देश भर में 115 स्टोर हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें