Weather Update: दिल्ली में बारिश के बाद ठंड बढ़ने के आसार, पंजाब हरियाणा में सर्द मौसम, IMD का अलर्ट
राजस्थान के कई भागों में होगी बारिश : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 2 दिन बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 और 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
हरियाणा-पंजाब में खराब मौसम के संकेत : हरियाणा-पंजाब में सुबह-शाम की सर्दी के साथ मौसम खराब होने के संकेत हैं। यहां पश्चिमी विक्षोक्ष के कारण कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। गुरुग्राम, फरीदाबाद में हल्की धूप तो महेंद्रगढ़, फाजिल्का, सिरसा, हिसार, पंचकूला समेत कई जिलों में 4 और 5 फरवरी तक बारिश की संभावना बन रही है। हालांकि दिन में धूप खिलने से अब सर्दी का अहसास कम हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल कम सर्दी पड़ी है।(Photo courtesy: IMD)