उद्योग मंडल फिक्की ने सरकार से किसानों को मौसम संबंधी अनिश्चतताओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए देश भर में मौसम आधारित फसल बीमा का विस्तार करने को कहा है।
मौसम की प्रतिकूलता से किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पायलट परियोजना के रूप में डब्ल्यूबीसीआईएस (मौसम आधारित फसल बीमा योजना) शुरू की गई है। पंजाब और हरियाणा समेत 10 राज्यों में इस योजना की शुरुआत की गई है।
फिक्की ने कहा किसानों को मौसम संबंधी अनिश्चितताओं से बचाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए डब्ल्यूबीसीआईएस का विस्तार सभी राज्यों में किया जाना चाहिए।
उद्योग मंडल ने कहा कि इसके अलावा किसानों को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना या डब्ल्यूबीसीआईएस में से किसी एक के चयन की अनुमति मिलना चाहिए।
फिक्की ने यह भी सुझाव दिया है कि केंद्र और बीमा कंपनियों को मौसम विभाग के साथ मिलकर काम करना चाहिए, ताकि किसानों के सभी दावों का समय पर निपटान किया जा सके। (भाषा)