बाइडेन सरकार को बताया भ्रष्ट : ट्रंप ने अमेरिका के पिछले नेतृत्व को भ्रष्ट बताया। ट्रंप ने पिछले चार वर्षों के दौरान अमेरिका के नेतृत्व को अक्षम और भ्रष्ट बताया, तथा यह उन नकारात्मक बयानों की प्रतिध्वनि थी, जिन्हें वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपने चुनाव अभियान के दौरान हर रोज प्रचारित करते थे। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, या किसी अन्य डेमोक्रेट का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह किसकी बात कर रहे थे। ट्रंप ने जोरदार तरीके से कहा कि हमारे पास एक ऐसी सरकार थी जो घरेलू स्तर पर एक साधारण संकट को भी नहीं संभाल सकी जबकि विदेशों में विनाशकारी घटनाएं जारी हैं।