हॉलीडे आईक्यू.कॉम 200 नई भर्तियां करेगी

रविवार, 24 मार्च 2013 (12:31 IST)
FILE
नई दिल्ली। यात्रा तथा छुट्टियों से जुड़ी जानकारी देने वाले पोर्टल हॉलीडे आईक्यू डॉट कॉम की 2016 तक 200 और नौकरियां देने की योजना है। कंपनी देशभर में अपने बिक्री केंद्रों की संख्या बढ़ाने जा रही है।

कंपनी फिलहाल लगभग 200 कर्मचारियों के साथ काम करती है और वह 2016 तक अपनी साइट पर ट्रैफिक को बढ़ाकर 2.5 करोड़ प्रतिमाह करना चाहती है।

हॉलीडे आईक्यू डॉट काम के संस्थापक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरि नायर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम विस्तार योजना के तहत अगले 3 साल में अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करेंगे। हम दक्षिण-पूर्व एशिया में भी अपना एक कार्यालय खोलेंगे।

उन्होंने कहा कि कंपनी की वेबसाइट पर 1,500 गंतव्यों के साथ 30,000 होटल सूचीबद्ध हैं। कंपनी की वेबसाइट पर इस समय हर साल 45 लाख लोग आते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें