आम बजट 2014 : आएगी नौकरियों की बाढ़

FILE
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपना पहला बजट पेश करते हुए 7 इंडस्ट्रियल सिटी बनाने का प्रस्ताव दिया। इससे भारत के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर सृजित होंगे।

इसके अलावा प्राइवेट बैंक के लिए भी नियमों में सरलीकरण किया जाएगा, जिससे देश में नए बैंक खुलेंगे और इससे युवाओं को नौकरियों के ‍अवसर मिलेंगे।

इससे भारत के युवाओं के लिए बजट 'अच्छे दिन' लेकर आया है। इसके अलावा बजट में पर्यटन बढ़ाने के लिए भी जोर दिया गया है। 5 टूरिस्ट सर्किट बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बजट में रखा गया है। देश में पर्यटन संभावनाएं बढ़ने से भी युवाओं को नौकरियों के अवसर मिलेंगे। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें