ओमेगा में निकलेंगी 1 हजार नौकरियां

रविवार, 9 जुलाई 2017 (19:58 IST)
मुंबई। प्रौद्योगिकी आधारित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की आउटसोर्सिंग सेवाप्रदाता ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेज ने अगले छ: माह में अपनी बेंगलुर की सुविधा में 1,000 लोगों की नियुक्ति की योजना बनाई है।
 
कंपनी ने बयान में कहा कि बेंगलुर में उसके कर्मचारियों की संख्या 4,000 को पार कर गई है। कंपनी की अगले छ: माह में बेंगलुर में 1,000 नई नियुक्तियां करने की है। ओमेगा हेल्थकेयर के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपी नटराजन ने कहा कि अकेले बेंगलुर में हमारे कर्मचारियों की संख्या 4,000 को पार कर गई है। हम सालाना 30 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। इससे हमें और प्रतिभाशाली पेशेवरों की नियुक्ति का अवसर मिला है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें