डिजिटल मार्केटिंग से पैदा होंगे 1.5 लाख जॉब्स

बुधवार, 13 अगस्त 2014 (18:35 IST)
FILE
नई दिल्ली। डिजिटल विपणन क्षेत्र में अगले 2 साल में करीब 1.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां कारोबार बढ़ाने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का फायदा उठा रही हैं। यह बात मानव संसाधन विशेषज्ञों ने कही।

उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न सेवाओं के लिए डिजिटल आउटसोर्सिंग केंद्र के तौर पर उभर रहा है जिनमें ऑनलाइन विज्ञापन, सोशल मीडिया और वेबसाइट डिजाइन शामिल हैं।

मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज के कार्यकारी अध्यख वी. शिवरामकृष्णन ने कहा कि कंपनियां और उपभोक्ता दोनों डिजिटल माध्यम को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं इसलिए 2016 तक 1.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे। आकलन के मुताबिक डिजिटल विपणन क्षेत्र में करीब 25,000 नए रोजगार के मौके इसी साल उपलब्ध हो सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें