मानसून में बरसीं बंपर सरकारी नौकरियां...

FILE
स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने 2014 के लिए वेकेंसियां निकाली हैं। इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर से लेकर एलडीसी के पद शामिल हैं।

इसमें हाई सेकंडरी पास भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें लोअर डिवीजन पद भी शामिल हैं। कुल 1997 पदों के लिए वे वेकेंसियां निकाली गई हैं।

इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1006 पद और लोअर डिवीजन क्लके के 991 पद शामिल हैं। इनमें 18 से 27 साल के बीच के युवा आवेदन कर सकते हैं। सरकार के नियमों के मुताबिक इसमें एससी-एसटी और ओबीसी को आयुसीमा में छूट भी मिल सकेगी।

इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए लिखित परीक्षा और लोअर डिवीजन के लिए टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। अधिक जानकारी आप स्टाफ सलेक्शन कमिशन की वेबसाइट से ले सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त है।

अगले पन्ने पर, उत्तराखंड में बंपर भर्तियां...


उत्तराखंड हाईकोर्ट में अनेक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इनमें कोर्ट मैनेजेर, स्टेनोग्राफर, क्लर्क और चपरासी तक के पद शामिल हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक कोर्ट मैनेजर का वेतन 75 हजार महीना, स्टेनोग्राफर का 10 हजार और क्लर्क का वेतन 9 हजार रुपए महीना है। अधिक जानकारी आप उत्तराखंड हाईकोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर देख सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें