मुख्यमंत्री ने आज दिन में राज्य सचिवालय में नवनियुक्त सहायक निदेशकों, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के वैज्ञानिक सहायकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किए। सोरेन ने कहा कि सरकार ने 12 हजार निम्न श्रेणी के पदों पर भर्ती शुरू करने के लिए पहले ही कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग को एक अनुरोध पत्र भेज दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, जल्द ही विभिन्न विभागों में 40 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद से सभी विभागों के नियुक्ति नियमों में सुधार किया गया है और इन्हें सशक्त बनाया गया है, जिससे झारखंड के स्थानीय युवाओं को फायदा हुआ है।(भाषा)