BSEB 12th Result 2022 : बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड बीएसईबी इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। इस बार परीक्षा में गोपालगंज के बीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम राज 483 अंक प्राप्त कर आर्ट्स टॉपर बने हैं। उनके पिता ई-रिक्शा चालक हैं। 1 से 14 फरवरी तक आयोजित इस परीक्षा में कुल 13.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
खबरों के अनुसार, बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड बीएसईबी कक्षा 12वीं के परिणाम 2022 (BSEB Class 12 results 2022) को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया गया है।परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करना होगा।
परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जारी किया। बोर्ड की इस परीक्षा में करीब 13.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 80.15 फीसदी सफल रहे हैं। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में ली थी।