CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की प्राइवेट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

Webdunia
बुधवार, 21 जुलाई 2021 (17:00 IST)
नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड ने नियमित छात्रों के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित करने से इनकार करते हुए कहा कि न तो स्कूलों और न ही सीबीएसई के पास इन छात्रों के लिए कोई पिछला मूल्यांकन रिकॉर्ड है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी और उनका परिणाम भी जल्द से जल्द समय में घोषित किया जाएगा ताकि उन्हें उच्च शिक्षा में प्रवेश में कोई कठिनाई न हो।

इससे पहले दिन में व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के एक समूह ने सीबीएसई मुख्यालय के बाहर उनके और नियमित छात्रों के बीच असमानता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख