सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे होंगे घोषित

बुधवार, 25 मार्च 2015 (12:12 IST)
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के नतीजों की तारीख घोषित कर दी गई है।   हर साल की तरह इस बार भी दसवीं और बाहरवीं के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे।

बोर्ड सूत्रों के अनुसार इस साल बारहवीं के नतीजे 28 मई को और दसवीं का नतीजे 20 मई को जारी कर दिए जाएंगे।  देशभर में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही हैं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ दो मार्च से शुरू हुई हैं।
 
दसवीं की दो स्तर पर परीक्षाएं होती हैं। एक बोर्ड स्तर पर दूसरा स्कूल स्तर पर। दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 मार्च तक चलनी है। वहीं स्कूल स्तर की परीक्षाएं 10 मार्च के बाद शुरू हुई हैं।
 
बोर्ड को दसवीं के रिजल्ट को निकालने के लिए दोनों बोर्ड और स्कूल बेस्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के ब्योरे के आधार पर रिजल्ट का आंकड़ा तैयार करना पड़ता है, जबकि बारहवीं में देशभर में एक ही स्तर पर परीक्षाएं होती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें