ऑल इंडिया सीबीएसई टॉपर ने बताया सक्सेस का राज

सोमवार, 25 मई 2015 (15:51 IST)
सीबीएसई 12वीं में देश में अव्वल आने वाली दिल्ली की एम गायत्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। गायत्री ने कहा कि उन्हें ‍टीचर ने फोन करके रिजल्ट की जानकारी दी। गायत्री ने कहा कि उनके माता-पिता का उन पर किसी तरह का दबाव नहीं था। 
गायत्री को 500 में 496 नंबर मिले हैं। गायत्री ने कहा कि वे रोज 5-6 घंटे पढ़ाई करती थीं। गायत्री ने कहा कि खुद पढ़ाई से बेहतर कुछ भी नहीं  है। एम गायत्री को 99.2 प्रतिशत नंबर मिले हैं। 
 
गायत्री ने एक टीवी चैनल पर कहा कि उन्होंने पढ़ाई के साथ अपने शौक को भी पूरा किया। गायत्री ने कहा कि वे सिंगिंग क्लास भी जाती थीं। गायत्री ने कहा कि वे सीए बनना चाहती हैं और जल्द इसकी पढ़ाई में जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इकोनॉमिक्स में 100 प्रतिशत मार्क्स लाने का था, लेकिन वह नहीं हो पाया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें