इस परीक्षा के लिए सीबीएसई ने पेपर-1 के लिए 2144 परीक्षा केंद्र, पेपर -2 के लिए 1892 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पेपर -1 के लिए 1256098 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि पेपर -2 के लिए 1066728 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
सीबीएसई ने बताया कि 2018 में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाणपत्र उनके डिजिटल लॉकर एकांउट में उपलब्ध करा दी जाएगी। ये मार्कशीट और प्रमाणपत्र डिजिटली साइन होंगे जो कि आईटी एक्ट के तहत कानूनी रूप से मान्य होंगे। इसके साथ ही सभी प्रमाण पत्रों में क्यूआर कोड होगा जिससे कि उनकी सिक्यूरिटी और बढ़ जाएगी।