पटवारी परीक्षा के परिणाम घोषित, 10 लाख से अधिक उम्मीदवार हुए थे शामिल

मंगलवार, 27 मार्च 2018 (11:29 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के परिमाण घोषित कर दिए गए हैं। 9235 पटवारी के पदों के भरने के लिए मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने परीक्षा दी थी।

परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों में कई इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए और पीएडी तक के छात्र शामिल थे। व्यापमं का बड़ा घोटाला होने के बाद पटवारी परीक्षा को आयोजित करना भी व्यापमं के लिए चुनौती था।

उम्मीदवार पिछले साल 9 दिसंबर से 31 दिसंबर 2017 के बीच आयोजित की गई व्यापमं पटवारी भर्ती की परीक्षा में बैठे थे वह अपना रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। पटवारी परीक्षा के रिजल्ट बोर्ड की नई वेबसाइट peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।  बोर्ड की पुरानी वेबसाइट vyapam.nic.in. पर रिजल्ट नहीं देखा जा सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी