अब गेट का स्कोर कार्ड वैलिड रहेगा 3 साल तक

गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015 (11:46 IST)
ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का स्कोर कार्ड अब तीन साल के लिए वैलिड होगा। देश के तमाम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के हित में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) कमेटी ने एक अहम निर्णय लिया है।

GATE की परीक्षा हर साल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए कराई जाती है, जिसके आधार पर छात्रों को मास्टर डिग्री में एडमिशन दिया जाता है। आपको बता दें कि इससे पहले गेट GATE कार्ड दो साल तक वैलिड रहता था। दो साल के बाद छात्रों को मास्टर्स कोर्स में एडमिशन लेने के लिए दोबारा गेट की परीक्षा देनी पड़ती थी। 
 
गौरतलब है कि ज्यादातर छात्र बीटेक की डिग्री पाने के बाद प्लेसमेंट में लग जाते हैं, जिसके बाद नौकरी मिलने से वे मास्टर कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाते थे। ऐसे अनेक छात्र होते हैं जिनका गेट GATE एग्जाम क्वालिफाई होता है, लेकिन नौकरी करने के कारण दो साल के अंदर उनका गेट स्कोर कार्ड वैलिड नहीं रहता।
 
दो साल की सीमा को बढ़ाकर तीन साल करने से ऐसे छात्रों को फायदा होगा। अब ये छात्र दो साल तक आसानी से नौकरी कर सकेंगे। दो साल नौकरी करने के बाद अगर स्टूडेंट्स मास्टर में एडमिशन लेना चाहते है, तो उनका स्कोर कार्ड वैलिड माना जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें