West Bengal Board examination: कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए जिसमें एक छात्रा ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित परीक्षा में कुल 6,83,321 उम्मीदवारों में से करीब 86.15 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की। बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने यहां यह जानकारी दी।
गांगुली ने कहा कि कटवा दुर्गा दासी चौधरी गर्ल्स हाईस्कूल की देबदत्ता मांझी ने 700 में से 697 अंक लाकर 99.57 फीसदी अंक हासिल किए और शीर्ष स्थान हासिल किया। गांगुली ने कहा कि इस साल सफल उम्मीदवारों का प्रतिशत 2022 में उत्तीर्ण हुए 86.60 प्रतिशत अभ्यर्थियों की तुलना में थोड़ा कम है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा आयोजित होने के 75 दिन बाद परिणाम घोषित किए गए हैं।
सफल छात्रों का सर्वाधिक प्रतिशत पूर्ब मेदिनीपुर जिले में दर्ज किया गया, जो 96.81 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में कुल 118 उम्मीदवार शामिल हैं जिनमें शुरुआती 10 स्थान हासिल करने वाले छात्र शामिल हैं। बर्दवान म्युनिसिपल हाईस्कूल के शुभम पॉल और मालदा के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर के रिफत हसन सरकार ने संयुक्त रूप से 691 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 6 उम्मीदवार रहे हैं। गांगुली ने कहा कि शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वालों में से महानगर का कोई उम्मीदवार नहीं है।
देबदत्ता मांझी ने अपने माता-पिता के साथ अपने घर पर कहा कि वे ज्यादातर अपनी पाठ्य पुस्तकों पर ध्यान केंद्रित करती थीं और रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करती थीं। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि वे किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिला लेना चाहती हैं और गणित या भौतिकी में उच्च अध्ययन करना चाहती हैं।
देबदत्ता मांझी ने कहा कि वे खाली समय में वायलिन बजाती हैं और कहानी की किताबें पढ़ना पसंद करती हैं। मांझी ने कहा कि मेरे स्कूल के सभी शिक्षकों ने मेरी मदद की और कई विषयों में निजी ट्यूटरों ने भी मेरा मार्गदर्शन किया। गांगुली ने कहा कि उम्मीदवारों को उनके संबंधित स्कूलों से क्यूआर कोड के साथ अंकपत्र और प्रमाण पत्र मिलेंगे।(भाषा)