पुलिस में निकली बंपर वेकेंसियां

युवाओं के लिए पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। हरियाणा पुलिस में सिपाहियों के 11000 और उप-निरीक्षक के 400 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। खबरों के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत कार्यरत पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के सिफारिशों के मुताबिक सीधी भर्ती के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया प्रणाली अपनाने का फैसला किया है। 
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी सुनिश्चित करने के तहत सिपाही के पद के लिए इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट नहीं होगा। योग्य आवेदकों के लिए फिजिकल फिटनेस और सहनशीलता की जांच की जाएगी और इसके नंबर नहीं दिए जाएंगे। फिजिकल फिटनेस और माप में पास होने के बाद कैंडीडेट्स को 100 अंकों की प्रतियोगिता परीक्षा देनी होगी।
 
उप निरीक्षक पद के लिए अपनाई जाने वाले चयन प्रक्रिया में केवल 10 अंकों का इंटरव्यू और पर्सनलिटी टेस्ट होगा जिसमें पुलिस सेवा के लिए आवेदकों की उपयुक्तता के लिए अनुभवी साइक्लोजिस्ट की मदद भी ली जाएंगी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें