यहां हैं ढेरों सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

सोमवार, 16 मार्च 2015 (10:47 IST)
युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कई सरकारी विभागों में ढेरों नौकरियां निकली हैं। इनमें कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए भी वेकेंसियां हैं। कई बड़े सरकारी विभागों में ये वेकेंसियां निकली हैं। जानते हैं किन विभागों में निकली हैं वेकेंसियां।

सीबीआई में बनिए इंस्पेक्टर : भारत के सीबीआई में 80 इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता : इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री। विस्तृत जानकारी के लिए आप संबंधित वेबसाइट देख सकते हैं। अंतिम तारीख : इसमें 20 अप्रैल से पहले आवेदन किया जा सकता है।
अगले पन्ने पर, बैंक ऑफ बड़ौदा में वेकेंसियां...

बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रोबेशनेरी ऑफिसर (पीओ) के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। पदो की कुल संख्या 1200 है।
 

शैक्षिक योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विधा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ
ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा बैंकिंग एंड फिनांस कोर्स में बेंगलूरू के बड़ोदा मनिपाल स्कूल ऑफ बैंकिंग से 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना अनिवार्य है। दी गई समय सीमा में इस कोर्स को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को बैंक में पीओ के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

आयु सीमा :  20 से 28 वर्ष, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 17 मार्च 2015 से की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : चयन ऑनलाइन परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च है। आवेदन पत्र व अन्य जरूरी जानकारियों के लिए bankofbaroda.co.in पर लॉग इन करें।
अगले पन्ने पर, 12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली नौकरियां...

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल में टिकट एक्जामिनर पोस्ट के लिए इसमें आरआरसी हुबली में 60 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

आयु सीमा : इनमें आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है। विज्ञापन से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

शैक्षणिक योग्यता : 12 वीं पास या किसी भी या समकक्ष उत्तीर्ण।

चयन प्रक्रिया : आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल एक्जाम द्वारा किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन : इसमें 10 अप्रैल से पहले आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी आप रेलवे रिक्रूटमेंट आरआरसी की वेबसाइट से देख सकते हैं।
 

महाराष्ट्र स्टेट रोड कॉर्पोरेशन में 7630 ड्राइवर्स की पोस्ट के लिए वेकेंसियां निकली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

इसके लिए आयु सीमा 24-25 वर्ष है। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और लाइसेंस होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट से देखी जा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें