राजस्व विभाग में निकली 12000 पदों के लिए वेकेंसियां

उत्तरप्रदेश राजस्व विभाग में लेखपाल के पदों के लिए वेकेंसियां निकाली गई है। इनमें कुल 12000 पदों के लिए वेकेंसियां निकाली गई हैं। 
आयु सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इनमें अजा-जजा और ओबीसी आवेदकों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। 
 
शैक्षणिक योग्यता : इनमें किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए लेखा विभाग का विज्ञापन देख सकते हैं। 
 
चयन प्रक्रिया : इन पदों के लिए आवेदकों का चयन उनके लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
 
पे स्केल : इन पदों के लिए पे स्केल 5200 से 20200 रुपए 2000 रुपए ग्रेड पे के साथ। 
 
कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 22-07-2015 से पहले राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आप विज्ञापन पर भी देख सकते हैं।  
अगले पन्ने पर, डाक विभाग में निकली वेकेंसियां...
 

देश के विभिन्न पोस्ट सर्किलों में पोस्ट गार्ड, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए वेकेंसियां निकाली गई हैं।

इनमें पदों की योग्यता 10वीं पास व आईआईटी है। इनमें यूपी पोस्ट ‍सर्किट में 921 पदों। आंध्रप्रदेश में पोस्टल असिस्टेंट, सार्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के पदों के लिए वेकेंसियां हैं।  इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आप संबंधित वेबसाइट देख सकते हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें