यहां हैं ढेरों सरकारी नौकरियां

मंगलवार, 8 सितम्बर 2015 (17:15 IST)
राजस्थान में स्वायत्त शासन विभाग में प्रदेश के नगरीय निकायों में विभिन्न संवर्गों के 1947 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मार्च 2016 से पहले सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
प्रमुख शासन सचिव डॉ. मनजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार के वित्त विभाग ने इन रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि नगरपालिकाओं, नगर परिषदों एवं नगर निगमों में विभिन्न संवर्गों के इन रिक्त पदों पर नियुक्ति राजस्थान नगर पालिका (प्रशासनिक, तकनीकी, अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा चयन आयोग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर की जाएगी। इस संबंध में विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए संस्था का चयन कर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन करवाया जाएगा।
अगले पन्ने पर, इन पदों पर निकली वेकेंसियां...
 
 

उन्होंने कहा कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 328, 337 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ के 47, स्वास्थ्य अधिकारी साधारण वेतनमान के 26, सहायक अभियन्ता (पर्यावरण व ठोस कचरा प्रबन्धन) के 50, राजस्व निरीक्षक के 73, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 500, फायरमैन के 610, वाहन चालक फायर के 193, सहायक नगर नियोजक के 20, राजस्व अधिकारी-द्वितीय के 20,  सहायक अभियंता सिविल के 50, सहायक  अभियंता विद्युत के 16, सहायक अभियंता यांत्रिकी के 9, सहायक राजस्व निरीक्षक के 92, सहायक अग्निशमन अधिकारी के 19, सफाई निरीक्षक के 78, कनिष्ठ लेखाकार के 118 एवं वरिष्ठ प्रारूपकार के 26 पदों को भरे जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार (वित्त विभाग) द्वारा जारी कर दी गई है। 
 
उन्होंने बताया कि इन पदों पर भर्ती के पश्चात नगरीय निकायों में कर्मचारियों की कमी नहीं रहेगी तथा आमजन के कार्यों में और तेजी आएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें