10वीं पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का मौका

गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (11:44 IST)
10वीं पास छात्रों के लिए केंद्र सरकार की नौकरी का सुनहरा अवसर है। डाक विभाग में बंपर वेकेंसियां निकली हैं। कई राज्यों में ये वेकेंसियां निकली हैं। 5314 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर ये भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2017 से शुरू हो चुकी है, जो 29 नवंबर 2017 तक चलेगी। हालांकि कई राज्यों में इन पदों की अंतिम तारीख निकल चुकी है।
 
इन पदों पर आवेदकों का चयन कक्षा 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई मैरिट लिस्‍ट से होगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल है। एसी, एसटी और ओबीसी को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।  सामान्य आवेदकों के लिए 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस रखी गई हैं तो एसी, एसटी और महिला उम्मीदवारों की कोई आवेदन फीस नहीं लगेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी