IIM Indore ने प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड, 12 छात्रों को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

बुधवार, 22 मार्च 2023 (19:14 IST)
इंदौर। IIM Indore ने प्लेसमेंट में फिर नया कीर्तिमान बनाया है। 2021-23 के आउटगोइंग एमबीए बैच के लिए अपना 100% प्लेसमेंट टारगेट हासिल किया है। 12 छात्रों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना के पैकेज पर हायर किया गया है।  160 से अधिक रिक्रूटर्स ने 2 साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) से 568 छात्रों को ऑफर दिए। 568 में से 12 छात्रों को इस साल 1.14 करोड़ रुपए के सलाना पैकेज की नौकरी मिली है।
 
विदेशी कंपनियां भी शामिल : इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान 160 से ज्यादा देशी-विदेशी कंपनियों ने आईआईएम-आई के 568 विद्यार्थियों को औसत आधार पर 30.21 लाख रुपए का वेतन प्रस्ताव दिए।

इनमें दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के विद्यार्थी शामिल हैं। दोनों पाठ्यक्रम एमबीए के समतुल्य माने जाते हैं। आईआईएम-इंदौर ने ग्लोबल एमबीए श्रेणी के तहत एफटी रैंकिंग शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है।
 
आईआईएम-इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करने के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके भविष्य की संभावनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
 
उन्होंने कहा कि हम आईआईएम-इंदौर में विश्व स्तर की प्रबंधन शिक्षा प्रदान करके और अपने हितधारकों को स्थायी मूल्य प्रदान करके अपने उद्योग जुड़ाव को मजबूत करने में हमेशा तेजी से आगे बढ़े हैं।
 
ये कंपनियां रहीं शामिल : प्लेसमेंट में आरती इंडस्ट्रीज, अडानी ग्रुप, अफ्रीकन इंडस्ट्रीज ग्रुप, अल्केम लेबोरेटरीज, एएम/एनएस, एम्बिटकैपिटल, बीरा91, ब्लैकरॉक, केविनकेयर, सिटीबैंक, डीसीएमश्रीराम, डेल्हीवरी, डीआईएसवाईएस, डोलसेरा, एडलवाइस शामिल हैं। अल्टरनेटिव एसेट एडवाइजर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ईएक्सएल एनालिटिक्स, ईवाईपार्थेनॉन, जेनपैक्ट, हेलॉन, एचसीएलटेक, हौलिहान लोके, आईसीआरए, आईआईएफएल वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, तोलाराम, ट्राइडेंट ग्रुप, टीवीएस कैपिटल फंड्स जैसी कंपनियां शामिल थीं। 
इन कंपनियों से भी मिले ऑफर : 29% प्रतिभागियों को एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, एक्सेंचर टेक कंसल्टिंग, एक्यूवॉन कंसल्टिंग, एस्पेक्ट रेशियो, एवलॉन कंसल्टिंग, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी), डेलॉइट इंडिया, डेलॉइट यूएसआई, एवरेस्ट ग्रुप, एवरसाना, अर्न्स्ट एंड यंग, ईवाई पार्थेनन, जीईपी वर्ल्डवाइड, एचसीएल टेक, इंफोसिस कंसल्टिंग, केर्नी, केपीएमजी, मैकिन्से एंड कंपनी, एमएक्सवी कंसल्टिंग, पीडब्ल्यूसी इंडिया, पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी, रेडसीर कंसल्टिंग, समग्र और वेक्टर कंसल्टिंग जैसी प्रतिष्ठित फर्मों के ऑफर मिले।
 
क्या रहा औसत पैकेज : आईआईएम इंदौर में इस बार औसत पैकेज 30.21 लाख रुपए प्रतिवर्ष रहा है। यह साल-दर-साल 20.8% बढ़ रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मीडियन पैकेज 27.20 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा, जो 12.9% से बढ़ा है। उच्चतम घरेलू पैकेज की पेशकश 1.14 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 132.6% की तेजी से बढ़ी है। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी