आईआईटी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर

बुधवार, 26 नवंबर 2014 (14:39 IST)
हिन्दी ‍मीडियम के जो छात्र जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं, यह उनके लिए खुश खबर हो सकती है। अब परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे हिन्दी पोर्टल के द्वारा परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 

नई प्रोसेस के तहत अब छात्र हिन्दी पोर्टल की भी सहायता ले सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से हिन्दी मीडियम के छात्रों के लिए शुरू की गई है।ज्वाइंट एंट्रेस एक्जामिनेशन (जेईई 2015)  की तैयारी करने वाले हिन्दी मीडिया के छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है। ऐसा पहली बार हो रहा है ‍जब एंट्रेस एक्जाम की सारी जानकारी हिन्दी में मौजूद है। आईआईटी मुंबई ने छात्रों की सुविधा के लिए यह पोर्टल शुरू किया है। इसके शुरू होने से अब स्टूडेंट्‍स को कोचिंग या एक्सपर्ट की सहायता नहीं लेनी पड़ेगी।
अगले पन्ने पर, मोबाइल पर कर सकते हैं एक्सेस...
जेईई मेन परीक्षा में पास होने पर ही जेईई एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलता है। इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा 24 मई 2015 को आयोजित की जाएगी। इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 से 7 मई तक होंगे।

आईआईटी मुंबई ने एडवांस एग्जाम के लिए हिन्दी इंफॉर्मेशन ब्रॉशर भी अपलोड किया था, लेकिन पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड होन से परेशानी हुई है। इस ब्राशर को पढ़ने में हिन्दी फॉन्ट की परेशानी आ रही थी। इस सुधार कर हिन्दी में पोर्टल शुरू किया गया। यूनिकोड फॉर्मेट में होने से इसे आसानी से मोबाइल या कम्प्यूटर पर एक्सेस किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें