आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट अभियान आज से शुरू

सोमवार, 1 दिसंबर 2014 (18:10 IST)
कानपुर। आईआईटी कानपुर में अध्ययनरत बीटेक और एमटेक के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आईआईटी परिसर में यह प्लेसमेंट 24 दिसंबर तक चलेगा।

आईआईटी कानपुर के चेयरमैन प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रो. दीपू फिलिप ने बताया कि अभी तक देशी-विदेशी करीब 250 कंपनियों ने आने की सहमति दे दी है। अभी तक करीब 1290 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है लेकिन अभी और छात्र छात्राओं का पंजीकरण होगा क्योंकि प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियां 24 दिसंबर तक संस्थान में प्लेसमेंट के लिए आती रहेंगी।

आईआईटी से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बड़ी कंपनियों में विदेशी कंपनिया गूगल, ओरेकल, मित्सुबुशी, एमेजन, सिटी बैंक, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, फेसबुक जैसी करीब 250 मल्टीनेशनल कंपनियों ने आने की सहमति दी है।

उन्होंने बताया कि आईआईटी प्रशासन ने प्लेसमेंट में सभी छात्रों के लिए एक स्पेशल वर्कशाप का इंतजाम किया गया है जहां इन छात्र छात्राओं को मल्टीनेशन कंपनियों के सामने पेश होने और साक्षात्कार के गुर आईआईटी प्रशासन के विशेषज्ञ प्रोफेसर दे रहे है। इनमें कुछ मनोवैज्ञानिकों को भी शामिल किया गया है ताकि वह छात्रों को मानसिक रूप से तैयार कर सकें। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें