नई दिल्ली। देशभर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)- एडवांस्ड में शीर्ष 100 रैंक लाने वालों में से 69 छात्रों ने आईआईटी-मुंबई ( IIT Mumbai) में प्रवेश लिया है। पिछले साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2020 में यह संख्या 58 थी।
आईआईटी-मुंबई में प्रवेश लेने वाले 69 छात्रों में से 68 छात्रों ने पाठ्यक्रम के रूप में कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी को चुना है, जबकि एक ने अभियांत्रिकी भौतिकी को चुना है। छात्रों द्वारा आईआईटी-मुंबई को पहली पसंद के रूप में चुने जाने का सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है।
शीर्ष 100 रैंक लाने वालों में से 28 उम्मीदवारों को आईआईटी-दिल्ली में और 3 को आईआईटी-मद्रास में प्रवेश मिला है। पिछले साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2020 में यह संख्या 58 थी। साल 2019 में जेईई-एडवांस्ड के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2018 में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या 59 थी।
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए गए थे। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में 1,55,538 अभ्यर्थी बैठे थे और कुल 40,712 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें से 6,516 लड़कियां हैं।