भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर नौकरियां, इस तरह करें आवेदन

मंगलवार, 15 मई 2018 (07:00 IST)
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबर है। भारतीय डाक विभाग आंध्रप्रदेश सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 2 हज़ार 286 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है। 
 
ये भर्तियां राज्य में अलग-अलग डिविजन में होंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मई 2018 है। इन पदों के लिए 18 से 40 साल उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एसी-एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। 
 
इन पदों के आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 दिनों का बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी अभ्यर्थियों के पास होना आवश्यक है। जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च शिक्षा में कंप्यूटर पढ़ा हो, उन्हें सर्टिफिकेट की अनिवार्यता से छूट मिलेगी। भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline/ पर जाकर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी