अब आईपीएस बनने का सपना होगा पूरा...

सोमवार, 13 जुलाई 2015 (10:13 IST)
नई दिल्ली।  देश में आईपीएस अधिकारियों के तकरीबन 900 से भी ज्यादा पद खाली पड़े हैं। इनमें से सबसे ज्यादा खाली पद उत्तरप्रदेश में हैं, जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के 129 पद भरे जाना हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक मंजूर किए गए कुल 4,754 पदों में से आईपीएस अधिकारियों के कुल 906 पद 1जनवरी 2015 को रिक्त थे।
गौरतलब है कि वर्तमान में देश में कुल 3,848 पदों पर आईपीएस अधिकारी तैनात हैं। इसके अलावा 2014 वर्ष के आईपीएस के बैच के 145 प्रोबेशनर भी हैं। पश्चिम बंगाल में भी 98 पद रिक्त हैं। वहां आईपीएस अधिकारियों के लिए मंजूर पदों की संख्या 347 है।
 
उप्र में आईपीएस ऑफिसर्स की कुल आवंटित पोस्ट 517 है जिनमें से 129 खाली हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में कुल 347 पोस्टों में से 98 पोस्टें खाली हैं। उड़ीसा में कुल 188 आईपीएस ऑफिसर्स की आवंटित पोस्टों में 79 खाली हैं, महाराष्ट्र में कुल संख्या 302 है जिनमें से 62 खाली है और कर्नाटक में 205 पोस्टों में से 59 खाली हैं। केंद्र शासित प्रदेश काडर में कुल 295 पोस्ट में से 53 पद खाली हैं।
 
आईपीएस अधिकारियों की इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार आईपीएस अधिकारियों की नियुक्तियों के एक अन्य माध्यम के रुप में लिमिटेड कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (सीमित प्रतियोगी परीक्षा) लेकर आई है। तय अनिवार्य अहर्ताएं पूरी करने वाले लोग राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के सहायक कमांडेंट और रक्षा बलों के कैप्टन एवं मेजर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें