JEE Main Result 2021 : 6 छात्रों ने किया स्कोर 'परफेक्ट 100', यहां देखें रिजल्ट

Webdunia
सोमवार, 8 मार्च 2021 (23:17 IST)
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स (JEE Mains) के सोमवार को जारी नतीजों में 6 छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजिम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमृत सिंह, राजस्थान के साकेत झा, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदंबी ने परफेक्ट 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किए।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए प्राप्तांक को 0 से 100 तक के माप पर बदला जाता है। एनटीए का स्कोर प्राप्त किए गए प्रतिशत के समान नहीं है। एनटीए ने फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की थी।
 
यहां क्लिक कर देख सकते हैं अपना रिजल्ट
 
इस वर्ष कुल 6.52 लाख छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 95 प्रतिशत छात्रों ने बीई/बीटेक के पर्चे दिए और 81.2 प्रतिशत छात्रों ने बी आर्क/बी प्लानिंग की प्रवेश परीक्षा दी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख