जानिए तीन महीने क्यों होगी नौकरियों की बारिश

गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (11:02 IST)
नई दिल्ली। देश में आर्थिक माहौल में तेजी से सुधार होने की उम्मीद के बीच भारतीय नियोक्ता दूसरे देशों के नियोक्ताओं की तुलना में नई नियुक्तियों को लेकर काफी आशावान हैं।

मैनपावर एंप्लायमेंट आउटलुक सर्वे के अनुसार भारतीय नियोक्ताओं को अगले तीन महीने के दौरान ‘जबरदस्त’ नियुक्तियां होने की उम्मीद है। 46 प्रतिशत नियोक्ता इस दौरान अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर चौथी तिमाही में भारत, ताइवान और न्यूजीलैंड में नियुक्ति को लेकर विश्वास सबसे मजबूत है, जबकि स्पेन, इटली, आयरलैंड, चेक गणराज्य और फिनलैंड में यह विश्वास कमजोर है। मैनपावर ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक एजी राव ने कहा कि भारतीय नियोक्ताओं को भरोसा है कि देश में स्थायी सरकार बनने से नौकरी के बाजार पर उत्साहजनक प्रभाव पड़ेगा। नियोक्ता फिर से नियुक्तियां करने की तैयारी में हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें