यहां मिलेंगी 50 लाख नौकरियां

भारत के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार, राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्रों में कम से कम 50 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक इन क्षेत्रों में 6 लाख करोड़ रुपए की विशाल परियोजनाएं शुरू करने की योजना है।
राजमार्ग उपकरण पर आयोजित सम्मेलन नितिन गडकरी ने कहा हमने सड़क क्षेत्र में पांच लाख करोड़ रुपए और जहाजरानी क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए मूल्य के काम करने का निर्णय किया है। अगले पांच साल में हम देश में कम से कम 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले साल से दोनों ही क्षेत्रों में तेजी दिखनी शुरू हो गई है और नरेन्द्र मोदी सरकार पहले ही एक लाख करोड़ रुपए मूल्य की परियोजनाओं का ठेका दे चुकी है। (एजेंसियां)
 
 
   

वेबदुनिया पर पढ़ें