रिजल्ट (Kerala Plus Two Result 2021) का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने किया है। केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड केरल +2 परीक्षा में इस साल कुल 4,46,471 छात्र शामिल हुए थे। राज्य में परीक्षाएं मार्च में आयोजित होनी थीं, लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते इन्हें रद्द कर दिया गया था। राज्य में 12वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के बीच 8 से 26 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित हुई थीं।
केरल प्लस टू परीक्षा में लगभग 4.46 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। केरल उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है, जहां बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर परिणाम घोषित कर रहे हैं। केरल ने अप्रैल में प्लस टू या कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की है। केरल के अलावा बिहार ने भी महामारी से पहले परीक्षा आयोजित की थी।