MP Board 10th, 12th Result 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड से इस साल करीब 19 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं और 12वीं क्लास बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpreuslts.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ये दोनों नतीजे 25 मई तक घोषित किए जा सकते हैं।
मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2023 शीघ्र ही जारी करेगा। 5वीं और 8वीं का रिजल्ट पिछले सप्ताह ही एमपी बोर्ड ने जारी किया था जिसके बाद अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpreuslts.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
ये दोनों नतीजे 25 मई तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है और बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट की रिलीज डेट जारी कर सकता है। इस बारे में बोर्ड ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है।