खुशखबर! आसान होगी डॉक्टर बनने की राह...

बुधवार, 21 जनवरी 2015 (10:33 IST)
नई दिल्ली। पूरे देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की करीब 2500 सीटें बढ़ाई जाएंगी क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की एक अधिकारप्राप्त समिति ने इस बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है।
 
स्वास्थ्य सचिव लव वर्मा के नेतृत्व वाली समिति ने हाल में आयोजित अपनी बैठक में एमबीबीएस की सीटों में करीब 2500 सीटों की बढ़ोतरी करने की मंजूरी दे दी।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बैठक के जारी विवरण के अनुसार समिति ने इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों में नए कालेज शुरू करने को भी मंजूरी दी। नई सीटें नए और वर्तमान सरकारी कॉलेजों में आएंगी।
 
यह निर्णय 2014-2015 में स्नातक सीटों में 1170 की कमी होने के बाद आई है क्योंकि मेडिकल  काउंसिल ऑफ इंडिया ने 3920 सीटों के प्रस्ताव को खारिज करते हुए मात्र 2750 सीटों को ही मंजूरी दी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें