MPPSC: मेडिकल ऑफिसर के साक्षात्कार 10 जनवरी से होंगे शुरू, 3 फरवरी तक चलेंगे

गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (11:34 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) आगामी 10 जनवरी से राज्य सेवा 2021 और राज्य वन सेवा 2021 के आवेदन तथा मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार शुरू करेगा।
 
आधिकारिक जानकारी अनुसार बीते दिनों 2021 की राज्य सेवा के 283 पदों के लिए और राज्य वन सेवा के 63 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए आयोग विज्ञापन जारी कर चुका है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इसी 10 जनवरी से शुरू होकर आगामी 9 फरवरी तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल माह में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
 
उधर 576 पदों के लिए मेडिकल ऑफिसर 2021 की भर्ती परीक्षा के लिए चयनित पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार भी आगामी सोमवार से शुरू हो जाएंगे। आयोग ने बताया है कि साक्षात्कार आगामी 3 फरवरी तक चलेंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध समुचित परीक्षा कार्यक्रम देख सकते है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी